रोहित शर्मा ने विदेश में लगाया पहला टेस्ट सैकड़ा
अदनान
ICC टेस्ट रैंकिंग में कप्तान कोहली को पीछे छोड़ने वाले रोहित शर्मा का इंग्लैंड दौरे पर एक नया रूप देखने को मिल रहा है. इस दौरे पर रोहित शर्मा हिटमैन के रूप में नहीं बल्कि एक परंपरागत टेस्ट बैट्समैन के रूप में नज़र आ रहे हैं. और यही वजह कि उन्हें विदेशी धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाने में कामयाबी मिली। रोहित शर्मा आज मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां शतक पूरा किया और विदेशी सरज़मीन पर पहला शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने 256 गेंदो में एक छक्के और 14 चौके लगाकर 127 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने ओवल में टेस्ट में अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है, और इसका पूरा श्रेय रोहित शर्मा को जाता है. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 61 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया की पारी को मज़बूती प्रदान की.
भारत ने इससे पहले अपने कल के स्कोर बिना कोई विकेट के 43 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहले डेढ घंटे में राहुल और रोहित इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी रहे. दोनों ने मैदान के चारों तरफ अपने मनपसंद शॉट्स खेलें. हालांकि, राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए. उन्हें एंडरसन ने बेहतरीन स्वंगिंग गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया. 83 रनों के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट गंवाया.