बंगाल में एक और भाजपा विधायक TMC में शामिल
टीम इंस्टेंटख़बर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को झटके पर झटके लग रहे हैं, चुनाव से पहले जो भगदड़ TMC में मची थी वहीँ भगदड़ अब भाजपा में मची है. भाजपा के एक और विधायक ने राज्य में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टी छोड़ दी है. भाजपा विधायक सुमन रॉय ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी ने बताया कि कालियागंज से बीजेपी विधायक सुमन रॉय बंगाल और उत्तर बंगाल के विकास के लिए हमसे जुड़ रहे हैं. वह बंगाल की संस्कृति और विरासत को अक्षुण्ण रखना चाहते हैं.
टीएमसी में शामिल होने के बाद सुमन रॉय ने कहा कि मैं टीएमसीपी का छात्र था. बीजेपी में शामिल हुआ और टिकट लेकर उनके लिए जीत हासिल जरुर की लेकिन मेरा दिल टीएमसी में था. लोगों ने 213 सीटों पर आशीर्वाद बरसाया है. उन्होंने कहा, ‘यह मेरी गलती थी कि मैं बीजेपी में गया. मैंने उनसे माफी मांगी है. बहुत से लोग बीजेपी से टीएमसी में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं.’
भवानीपुर सीट के बारे में पार्था चटर्जी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का एक हिस्सा है. हमने भवानीपुर के लिए ममता का नाम बहुत पहले घोषित कर दिया था. ममता बनर्जी रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीतेंगी.