रियलमी के स्मार्टफोन्स में डेढ़ हज़ार रूपये तक का इज़ाफ़ा
टेक गुरु मोंटू
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में 1,500 रुपये तक का इजाफा किया है. इनमें Realme 8, Realme 8 5G, Realme C11 (2021), Realme C21 और Realme C25s फोन्स शामिल हैं. Realme C21 (2021) की कीमत में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, Realme C25s में 500 रुपये का इजाफा हुआ है. दूसरी तरफ, Realme 8 और Realme 8 5G के दाम में 1,500 रुपये का इजाफा किया गया है. कीमतों को ऑनलाइन स्टोर्स जैसे फ्लिपकार्ट और Realme.com के साथ ऑफलाइन जल्द अपडेट किया जाएगा.
Realme 8 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये से बढ़ाकर 15,999 रुपये कर दी गई है. फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन का दाम 15,499 रुपये से बढ़कर 16,999 रुपये हो गया है. फोन के 8GB + 128GB टॉप वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये से बढ़कर 17,999 रुपये हो गई है.
Realme 8 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की भारत में कीमत 13,999 रुपये से बढ़ाकर 15,499 रुपये कर दी गई है. सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 1,500 रुपये का इजाफा हुआ है. फोन के 4GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपये से बढ़कर 16,499 रुपये और 8GB + 128GB की कीमत 14,999 से बढ़कर 18,499 रुपये हो गई है.
Realme C11 (2021) के 2GB+ 32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये से बढ़ाकर 7,299 रुपये कर दी गई है. जबकि इसके 4GB + 64GB मॉडल का दाम 8,499 रुपये से बढ़कर 8,799 रुपये हो गया है.
Realme C21 के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये से बढ़कर 8,999 रुपये और 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 9,499 रुपये से बढ़कर 9,999 रुपये हो गई है.
Realme C25s के 4GB + 64GB वेरिएंट का दाम 10,499 रुपये से बढ़ाकर 10,999 रुपये कर दिया गया है. जबकि, इसके 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 11,499 रुपये से बढ़कर 11,999 रुपये हो गई है.