यूपी में 1 सितंबर से खुलेंगे बंद मदरसे
लखनऊ ब्यूरो
यूपी सरकार ने कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए योगी सरकार ने मदरसों को खोलने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से बंद मदरसे 1 सितंबर से खोले जायेंगे.
योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता और सहायता प्राप्त मदरसों को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि, इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
नंद गोपाल नंदी ने बताया कि राज्य के सभी स्कूलों में 23 अगस्त से क्लास 6 से 8 के बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. इसके अलावा क्लास 1 से 5 तक के बच्चों के स्कूल भी 1 सितंबर से खोले जाने हैं. उन्होंने कहा, कोरोना के चलते बंद चल रहे मदरसों को भी पूरी तरह से खोला जाएगा. उन्होंने कहा, 1 सितंबर से मदरसों में ऑफलाइन तरीके से पढ़ाई शुरू की जाएगी.