यूपी: भाजपा का वोट काटने के लिए शिवसेना उतारेगी 150 उम्मीदवार
लखनऊ: शिवसेना ने ऐलान किया है कि वह आगामी उत्तरप्रदेश चुनाव में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने बुधवार (4 जनवरी) को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। बताया गया कि यूपी में सात चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत जैसे जिले शामिल हैं। यहां के लिए 17 जनवरी से 24 जनवरी तक नामांकन होगा। पहले चरण में 11 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव होगा। चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को चुनाव होगा। पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए 27 फरवरी को तथा छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव होगा। सातवां चरण में 40 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी। काउंटिंग 11 मार्च को कराई जाएगी।