भाजपा शासित मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, आदिवासी युवक की लिंचिंग
चोरी के शक में पिकअप से बांधकर सड़क पर घसीटा, फिर पीट-पीट कर मार डाला
टीम इंस्टेंटखबर
भाजपा शासित मध्य प्रदेश के नीमच इंसानियत को झकझोर कर देने वाली ऐसी घटना सामने आयी है जिससे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वायरल वीडियो में एक युवक को सिर्फ इसलिए पिकअप से बांधकर घसीटा क्योंकि उसपर चोरी का शक था. वह युवक सड़क पर तब तक घसीटा गया और बाद में तब तक पीटा गया जब तक उसने दम तोड़ने की स्थिति में नहीं पहुँच गया.
हैवानियत की इन्तहा यह रही कि आरोपियों अपनी इस बर्बर कार्रवाई का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल भी किया। वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि वह युवक हाथ जोड़कर विनती कर रहा है कि उसकी कोई गलती नहीं है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग आरोपियों के किए कि कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. मृतक 45 वर्षीय मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया भील बाणदा का रहने वाला था.
पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को चिन्हित किया है, जिसमें से 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन सभी लोगों पर हत्या और एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
घटना नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में सामने आई है. एक भील आदिवासी को चोर होने के शक में कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा और फिर भी मन ना भरा तो एक पिकअप वाहन के पीछे रस्सी से पैर बांधकर दूर तक घसीटा. इसके बाद भी युवक को बेरहमी से पीटा गया. युवक को अधमरा कर आरोपियों ने पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने चोर को पकड़ा है. मौके पर सिंगोली पुलिस पहुंची और घायल को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई .
आरोपियों ने अपनी बर्बरता का वीडियो भी खुद ही बनाया और वायरल कर दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में बारीकी से जांच की तो पाया कि जिन लोगों ने वीडियो बनाया है, उन्हीं लोगों ने उक्त आदिवासी व्यक्ति के साथ बुरी तरह पीटा और वाहन के पीछे बांधकर घसीटा.
नीमच एसपी सूरज वर्मा ने कार्रवाई करते हुए इस पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज करने के आदेश दिए. मुख्य आरोपी महेंद्र को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महेंद्र गुर्जर की पत्नी बाणदा से सरपंच है.