राजस्थान में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित
टीम इंस्टेंटखबर
राजस्थान में बाड़मेर में बुधवार को भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया, हालाँकि पायलट सुरक्षित है. घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक जिले से 35 किलोमीटर दूर मातासर गांव में शाम करीब 5 बजे वायु सेना का यह लड़ाकू विमान मिग क्रेश हो गया है. घटना के बाद उत्तरलाई से वायु सेना के अधिकारियों सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. वहीं गांव वालों की ओर से आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर भी डलवाए जा रहे हैं.
विमान के गिरने और दूर तक घिसटने के चलते आसपास के कई मकानों में आग लग गई. गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के मिग 21 फाइटर जेट पहले भी कई बार क्रैश हो चुके हैं.