गूगल ने बंद किया Pixel 4a और Pixel 5
Google ने हाल ही Pixel 5a लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी ने Google 6 सीरीज भी पेश किया है. इनमें से कोई भी फिलहाल भारत नहीं आ रहा है. बहरहाल, अब कंपनी ने Google Pixel 4a और Google Pixel 5 को बंद करने का फैसाल किया है.
गौरतलब है कि भारत में Pixel 4a लॉन्च किया गया था. यानी अब गूगल फैंस के लिए एक और निराशा भरी खबर है. क्योंकि Pixel 5a भारत आएगा नहीं. Pixel 6 सीरीज भी भारत आएगा या नहीं ये भी क्लियर नहीं है. ऐसे में Pixel 4a का बंद हो जाना भारतीय पिक्सल फैंस के लिए निराशाजनक है.
डिजिटल ट्रेंड्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि अब कंपनी Pixel 5 और Pixel 4a 5G की बिक्री बंद करने वाला है. हालांकि भारत में Pixel 4a उपलब्ध है और इसे खरीदा जा सकता है. ये भी मुमकिन है कि कंपनी सिर्फ Pixexl 4a और Pixel 5 को अमेरिका में ही बंद कर रही हो.
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में दोनों स्मार्टफोन्स आउट ऑफ स्टॉक दिख रहे हैं. भारत में Pixel 4a को फ्लिपकार्ट से 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत पर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का खरीद पाएंगे.