केन्द्रीय वित्त मंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जारी किए 5100 करोड़
लखनऊ ब्यूरो
उत्तर सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति के तीसरे चरण के शुभारम्भ पर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 5100 करोड़ रुपये जारी किए। मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों की सराहना करते हुए वित्तमंत्री ने कहा, ऐसे ऊर्जावान मुख्यमंत्री के रहने से ही राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है। मुझे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा और उसमें महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका दिखेगी।
इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति शिर्फ अभियान ही नही बल्कि एक मिशन है, जिसके द्वारा नारी शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाम्बलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभायी जा रही है। मिशन शक्ति के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे महिला एवं बालिका के सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कन्या सुमंगल्या योजना के माध्यम से नवीन 1.55 लाख पात्र बालिकाओं को जोड़ा गया है।
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि हमारी किसी भी योजना के केंद्र में महिला होनी चाहिए और इस विषय को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए कार्य कर रहे हैं।