27 अक्टूबर को गठबंधन पर पत्ते खोलेंगे ओ पी राजभर
टीम इंस्टेंटख़बर
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि 27 अक्टूबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर गठबंधन को लेकर अपने पत्ते खोलेंगे. राजभर ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में भाजपा भड़ास निकलते हुए कहा कि कई जातियां ऐसी हैं जो रोजगार, राजनीति, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में पिछड़ी हुई हैं. इन जातियों को हिस्सेदारी देने के लिए कोई तैयार नहीं है. इनका वोट लेने के लिए सब आ जाते हैं.
राजभर ने कहा कि बसपा-सपा ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव दिल्ली भेजा था, लेकिन बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. मैं चुनौती देता हूं कि बीजेपी पिछड़ों को आरक्षण दे. बीजेपी गुमराह कर रही है. बीजेपी वोट की राजनीति कर रही है. पिछड़ों और दलितों के साथ हमेशा धोखा हुआ है.
बीजेपी जब सत्ता में नहीं थी तब उसने महंगाई कम करने, 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने, 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. उल्टा मोदी सरकार ने तीन लाख कंपनियों को बंद कर दिया. बीजेपी एक देश-एक टैक्स की बात करती है, लेकिन पेट्रोल-डीजल पर एक टैक्स क्यों नहीं है. बीजेपी महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराती है. कांग्रेस की सरकार के दौरान 400 रुपये में गैस सिलेंडर था, आज वो 900 रुपये का है. तेल के दाम भी बढ़ गए हैं.