इंस्टाग्राम, फेसबुक ने राहुल के अकाउंट से दिल्ली रेप पीड़िता के माता-पिता की फोटो को हटाया
टीम इंस्टेंटखबर
इंस्टाग्राम और फेसबुक ने राहुल गांधी के उस पोस्ट को हटा दिया है जिसमें रेप और हत्या पीड़िता के माता-पिता की पहचान का खुलासा किया था.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) से समन प्राप्त करने के एक हफ्ते बाद फेसबुक ने मंगलवार को एक्शन लिया था और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर इंस्टाग्राम पर से अपनी पोस्ट हटाने के लिए कहा था, जिसमें वो 9 साल की रेप पीड़िता के माता-पिता के साथ दिख रहे थे.
NCPCR ने पहले फेसबुक को पत्र लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से राहुल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. 13 अगस्त को NCPCR ने फेसबुक को समन जारी किया था, जिसमें उसके प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया था. क्योंकि प्रतिनिधियों ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था. इसके बाद एक्शन लेते हुए फेसबुक ने राहुल को मेल किया और फोटो को हटाने के लिए कहा. फेसबुक ने NCPCR को राहुल गांधी को किए गए मेल की एक कॉपी भेजी तब बाल अधिकार पैनल ने इसे समन से छूट दी.