तालिबान पर बर्क़ ने दिया बयान, दर्ज हो गया देश द्रोह का केस
टीम इंस्टेंटख़बर
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क के खिलाफ तालिबान पर दिए गए बयान पर संभल में देशद्रोह का केस दर्ज हो गया है. संभल सदर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 A,124 A,295 A के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के संभल से SP सांसद बर्क ने कहा था कि तालिबान अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहे हैं और अफगान लोग उसके नेतृत्व में आजादी चाहते हैं. बर्क ने कहा था, ‘जब भारत, ब्रिटिश शासन के अधीन था तब हमाारे देश ने आजादी के लिए जंग लड़ी. अब तालिबान अपने देश को आजाद करना और चलाना चाहते हैं. तालिबान वह ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को अपने मुल्क में जमने नहीं दिया. ‘
सपा सांसद ने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान की आजादी उसका निजी मामला है, अमेरिका आखिर अफगानिस्तान पर शासन क्यों करेगा? तालिबान वहां ताकत है और अफगान लोग इसके नेतृत्व में आजादी चाहते हैं.’
वहीँ बर्क़ के बयान पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और समाजवादी पार्टी के नेताओं में कोई फर्क नहीं है. मौर्य ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी कुछ भी कह सकती है.यदि तालिबान को लेकर समाजवादी पार्टी का ऐसा बयान आता है तो इमरान खान और समाजवादी पार्टी में क्या फर्क है? ‘