सुल्तानपुर। उधारी पैसे वापस करने गयी किशोरी की क्षत-विक्षत लाश पड़ोसी के घर बरामद हुई। किशोरी को पेचकस से गोदकर मौत के घाट उतारा गया था। पिता की तहरीर पर ग्राम पंचायत सदस्य व अज्ञात युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कूरेभार थाना क्षेत्र छिताई पाठक का पुरवा जुड़ा पट्टी गाँव में उस समय सनसनी फैल गयी जब पड़ोस के रहने वाली न्यारा देवी पत्नी शत्रुघन यादव के घर में नेहा 19 वर्ष पुत्री भानू प्रताप सिंह की लाश मिली। रविवार की सुबह करीब 9 बजे पड़ोस की रहने वाली न्यारा देवी नेहा को बुलाकर अपने घर ले गयी थी और उससे उधार रूपये की माँग किया था। नेहा घर से रूपए लेकर निकली थी। काफी देर बीत जाने के बाद जब नेहा घर नही पहुची तो परिजन नेहा को ढूढ़ने न्यारा देवी के घर गये, लेकिन घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगा हुआ मिला। नेहा व न्यारा देवी का मोबाईल भी बन्द मिला। परिजनों ने दिन भर न्यारा देवी के धनपतगंज स्थित घर सहित नात रिस्तेदार के यहाँ सम्पर्क किया, लेकिन नेहा की जानकारी मिली और न ही न्यारा देवी की। जिसके चलते गाँव में तमाम तरह की चर्चा होने लगी। सोमवार की सुबह न्यारा देवी के पड़ोसी अशोक यादव का नौ वर्षीय पुत्र आयुष जो अपने घर की छत पर गया था। नीचे आने पर उसने बताया कि न्यारा देवी के घर में किसी का पैर दिख रहा है। घर में बाहर से ताला बंद और घर के अंदर किसी का होने की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगो ने इसकी सूचना भानू प्रताप के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन न्यारा देवी की घर की आँगन से उतर कर देखा तो नेहा लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नन्द कुमार तिवारी मौके पर पहुचे और न्यारा देवी के घर में बंद दरवाजे का ताला तोड़वाया। देखा तो नेहा मृत पड़ी थी। नेहा के गले पर पेचकस से प्रहार कर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि न्यारा देवी कभी कभार गाँव में आती है। रविवार की सुबह 5 बजे न्यारा देवी को घर के बाहर सफाई करते हुये पड़ोसियों ने देखा था। यह भी बताया कि सुबह करीब आठ एक बाइक सवार भी न्यारा देवी के घर आया था। थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सुचना पर सी0ओ0 बल्दीराय तौकीर अहमद व फोरेस्टिम पहुची। जहाँ टीम ने आस पास पड़े सामानों की जाँच शुरू की। घर में एक हेलमेट भी मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कही यह हेलमेट वही बाइक सवार का तो नही। फिलहाल पुलिस ने भानू प्रताप सिंह की तहरीर पर न्यारा देवी व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

बेटी नेहा की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि नेहा बीए की छात्रा थी। परिजनों ने नेहा की शादी दीपक सिंह निआवा खजुरहट जिला फैजाबाद के साथ तय की थी। बीते 16 नवम्बर को गोद भराई की रस्म सम्पन हुई थी और उसकी शादी 4 मई 2017 को होनी थी।

बताया जाता है कि आरोपी न्यारा देवी ग्राम पंचायत सदस्य है। बेटा अनूप यादव के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज है। अभी दो माह पूर्व लूट के एक मामले में कूरेभार पुलिस ने जेल भेजा है जो अभी जेल में निरुद्ध है।

थानाध्यक्ष नंद कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर न्यारा देवी की तलाश तेज कर दी गयी है। पोस्टमार्टम में नेहा के गले पर आठ और सीने पर तीन पेचकस के प्रहार के निशान पाए गये है।