‘शान-ए-अवध’ से अलंकृत हुई यश भारती पाने वाली 12 विभूतियां
लखनऊ: वन वाइस संस्था द्वारा जय शंकर सभागार, राय उमानाथ बली परिसर, लखनऊ में यश भारती सम्मान से सम्मानित 12 विभूतियों को ‘शान-ए- अवध’ अलंकरण से अलंकृत किया जायेगा। इन विभूतियों में बेगम हामिदा हबीबुल्ला, प्रो0 शारिब रिदौलवी, योगेश प्रवीण, डा0 सबिहा अनवर, नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला, अनवर जलालपुरी, नैय्यर जलालपुरी, सर्वेश अस्थाना, मुनव्वर अन्ज़ार, रवि कपूर, कमाल ख़ान और हकीम (डा0) हसन नदवी उपस्थित थे। यह ‘शान-ए- अवध’ अलंकरण सैय्यद रफत ज़ुबैर रिज़वी, अतहर नबी व प्रो0 साबिरा हबीब के हाथों हुआ जिसमें में शाल, मोमेन्टो व पेड़ दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.आई.एम.आई.एम. के प्रदेश महासचिव सैय्यद रफत ज़ुबैर रिज़वी थे विशेष अतिथि के रुप में अतहर नबी, प्रो0 साबिरा हबीब व प्रो0 क़मर जहां भी उपस्थित रहें। इसका संचालन प्रो0 साबिरा हबीब साहिबा ने किया।
यह कार्यक्रम में मुशायरे-कवि सम्मेलन का भी रहा, जिसमें नैय्यर जलालपुरी, अनवर जलालपुरी, सर्वेश अस्थाना, साबिरा हबीब, योगेष प्रवीण व सैय्यद रफत ने अपनी-अपनी रचनायें सुनायीं। अन्त में संस्था के अध्यक्ष एस0एल0लाल ने सभी का धन्यवाद किया।