अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कंट्रोल से मलाला चिंतित
टीम इंस्टेंटख़बर
तालिबानियों का निशाना बनीं नोबेल पुस्कार विजेता मलाला युसुफजई ने अफ़ग़ानिस्तान में एकबार फिर तालिबान का कंट्रोल होने की ख़बरों के बीच चिंता जताई है.
अपने ट्विटर सन्देश में मलाला ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से झटका लगा है. उन्होंने कहा कि वो महिलाओं, अल्पसंख्यकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के हालात को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है.
मलाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “हम सब को ये देखकर बहुत झटका लगा है कि अफगानिस्तान पर ताबिलान का कब्जा हो गया है. मुझे वहां की महिलाओं, अल्पसंख्यकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की बेहद चिंता है. वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय शक्तियों को तत्काल युद्धविराम का आह्वान करना चाहिए, तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करनी चाहिए और शरणार्थियों और नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए.”