काबुल में अमरीकी दूतावास में दस्तावेज़ों को नष्ट करने की तैयारी
टीम इंस्टेंटख़बर
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अमरीकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों को ऐसे सभी संवेदनशील उपकरण और दस्तावेज़ नष्ट करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें किसी भी तरह से वाशिंगटन के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया जा सकता है।
एनपीआर ने अमरीकी दूतावास के कर्मचारियों के लिए जारी किए गए इस नोटिस को देखने का दावा किया है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस नोटिस में राजनयिकों से कहा गया है कि दूतावास छोड़ने से पहले अमरीकी झंडों, दूतावास के लोगोज़, संवेदनशील दस्तावेज़ों और कम्पयूटरों को नष्ट कर दिया जाए, ताकि प्रोपैंगडे में इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सके।
यह नोटिस ऐसे समय में जारी किया गया है, जब तालिबान काबुल पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले ही पेंटागन ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में 3,000 सैनिक तैनात किए जा रहे हैं, ताकि काबुल से अमरीकी दूतावास के कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला जा सके।
गुरुवार को अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा थाः मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दूतावास खुला रहेगा, हम अफ़ग़ानिस्तान में कूटनीतिक कार्यों को जारी रखने की योजना बना रहे हैं।
गुरुवार को बाइडन प्रशासन ने एलान किया था कि काबुल स्थित अमरीकी दूतावास में कुछ एक कर्मचारियों को छोड़कर, सभी को वहां से निकाल लिया जाएगा।
शुक्रवार को पेंटागन ने काबुल की ओर तालिबान लड़ाकों की तेज़ प्रगति पर गहरी चिंता ज़ाहिर की थी।
तालिबान ने देश के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहरों पर क़ब्ज़ा कर लिया है और अब उनका रुख़ काबुल की ओर है।