राहुल के अकाउंट को ट्वीटर ने किया अनलॉक, पार्टी ने कहा- ‘सत्यमेव जयते’
टीम इंस्टेंटख़बर
करीब एक हफ्ते के बाद ट्विटर ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और नेताओं के अकाउंट को अनलॉक कर दिया है. अकाउंट अनलॉक होने पर हालाँकि राहुल के अकाउंट से अभी तक कोई ट्वीट नहीं हुआ है मगर पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट ज़रूर हुआ है जिसमें लिखा गया “सत्यमेव जयते”.
राहुल गांधी ने ट्विटर अकाउंट लॉक करने को लेकर शुक्रवार को जमकर हमला बोला था। उन्होंने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि एक कंपनी के तौर पर देश की राजनीति तय करने का काम ट्विटर कर रहा है। यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। उन्होंने आगे कहा था कि यह मुझ पर हमला नहीं है। यह सिर्फ मेरी ही आवाज को बंद करने की बात नहीं है बल्कि लाखों करोड़ों लोगों को चुप करने का मामला है।
कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी और राहुल गांधी लगातार लोगों की आवाज उठाते रहे हैं, दलित समुदाय के उत्पीड़न के मुद्दे, महिला सुरक्षा के मुद्दे, विशेष रूप से उत्पीड़ित समुदायों के मुद्दे और किसानों के साथ उनके अधिकारों के लिए लड़ते रहे हैं। राहुल गांधी हमेशा बेजुबानों के साथ खड़े रहे हैं और इस सरकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।