राहुल गांधी के फोटो ट्वीट करने पर रेप पीड़िता की माँ को कोई आपत्ति नहीं
टीम इंस्टेंटख़बर
दिल्ली के नागल कैंट में हुई बच्ची के रेप और क़त्ल के मामले में पीड़िता के जिन माँ बाप की फोटो दिखाने पर ट्विटर ने राहुल गाँधी, कांग्रेस पार्टी और लगभग 5000 के करीब पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के अकाउंट को लॉक कर दिया, अब उसी पीड़िता के पेरेंट्स ने कहा है कि उन्हें राहुल गाँधी द्वारा ट्विटर पर उनकी फोटो दिखाने पर कोई आपत्ति नहीं है.
दरअसल कुछ दिन पहले राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली गए थे. उस मुलाकात की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. उस फोटो की वजह से ही सारा विवाद खड़ा हुआ था. दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई और राहुल गांधी पर FIR दर्ज करने की मांग हुई.
लेकिन अब पीड़िता की मां ने राहुल गांधी को अपनी तरफ से तमाम आरोपों से मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें किसी फोटो या ट्वीट पर कोई आपत्ति नहीं है. वैसे पीड़ित बच्ची की मां को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 27 सितंबर को होनी है. उनके खिलाफ कोई नोटिस तो जारी नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस, ट्विटर और राहुल गांधी से लिखित में जवाब मांगा है.