दिल्ली में मुलायम के घर मंत्रणा शुरू
नई दिल्ली: सपा में पिछले कई दिनों से चल रहे दंगल का अखाडा अब दिल्ली शिफ्ट हो गया है । मुलायम सिंह दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंच गए हैं, यहां शिवपाल सिंह यादव, अमर सिंह, जया प्रदा के साथ वे बैठक कर रहे हैं। रणनीति साइकिल चूणव निशाँ पर कब्ज़े की बनाई जा रही है । चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह को दोपहर बाद 4:30 बजे का समय दिया है।
समाजवादी पार्टी में जारी संकट अब बड़ा होता जा रहा है। पार्टी साफ तौर पर दो हिस्सों में बंटी दिखाई दे रही है। रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव खेमा ताकतवर स्थिति में दिखाई दे रहा है। वहीं मुलायम सिंह और शिवपाल खेमा भी अब ताल ठोंकता नजर आ रहा है।
उधर लन्दन से दिल्ली पहुंचकर अमर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, नेताजी ने एक बार कहा था कि अमर सिंह मेरे दिल में रहते हैं। नेताजी मुझे दिल से निकालेंगे तो दुख होगा। दल मेरे लिए महत्व नहीं रखता। अगर उनके साथ रहने पर नायक बना हूं, खलनायक बनने को भी तैयार हूं। शिवपाल सिंह यादव ने कहा, नेताजी इस वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, आगे भी रहेंगे। हम नेताजी के साथ मरते दम तक रहेंगे।
इस बीच अखिलेश खेमे के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, नेताजी, अमर सिंह और शिवपाल से दूर रहिए। ये आपको डुबोना चाहते हैं।