क्लाइमेट एजेंडा के युवा राजनितिक दल संवाद में रोजगार, पर्यावरण पर चर्चा, सौर ऊर्जा पर जन घोषणा पत्र जारी
लखनऊ ब्यूरो
क्लाइमेट एजेंडा द्वारा संचालित सूरज से समृद्ध अभियान के अंतर्गत आज एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभियान द्वारा तैयार सौर ऊर्जा पर जन घोषणा पत्र जारी किया गया.
यह संवाद मुख्य रूप से सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के माध्यम से पर्यावरण संकट का समाधान, प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार सृजन, प्रत्येक परिवार के लिए सस्ती और निर्बाध बिजली के माध्यम से ऊर्जा आत्म निर्भरता आदि विषयों पर केन्द्रित रहा. संवाद कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने अपने अपने जिले के हालात के माध्यम से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सवाल किये.
इस अवसर पर क्लाइमेट एजेंडा की निदेशक एकता शेखर ने कहा : “सूरज से समृद्ध उत्तर प्रदेश अभियान राज्य के नौ जिलों में सघन रूप से चल रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा घोषित सोलर सिटी प्रोग्राम का अन्य जिलों में विस्तार और सुगम क्रियान्वयन है. यह अभियान सौर ऊर्जा क्षेत्र को केवल पर्यावरणीय संकट के समाधान के रूप में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं के रूप में भी देखता है. अगर इस क्षेत्र में निवेश बढाया जाए, तो ऊर्जा आत्म निर्भरता के माध्यम से यकीनन प्रदेश में समृद्धि का रास्ता खुलेगा.” सभी राजनितिक दलों से जन घोषणापत्र का समर्थन करने की अपील करते हुए एकता शेखर ने कहा कि दलों को इस क्षेत्र में निवेश बढाने के लिए गंभीरता से विचार करना चाहिए.
अंतिम सेशन में सभी सवालों का जवाब देते हुए राजनितिक दलों ने मुद्दों पर सुझाए गए समाधान के प्रति सहमति व्यक्त की.
इस संवाद के लिए प्रदेश के कई जिलों के युवाओं के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला, समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता आस्था तिवारी शामिल हुए. सौर ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी साझा करने लखनऊ विश्वविद्यालय के सौर ऊर्जा संस्थान की विभागाध्यक्ष डॉ श्रीमती ज्योत्सना सिंह शामिल हुईं.
कार्यक्रम में जुटे सम्मानित सदस्यों के लिए विषय प्रवेश और धन्यवाद ज्ञापन क्लाइमेट एजेंडा की ओर से सानिया अनवर ने किया.