किसान अब भाजपा के जाल में फंसने वाला नहीं: अखिलेश यादव
लखनऊ ब्यूरो
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि भाजपा अब चाहे किसान सम्मलेन करे या कुछ और मगर वह बहकावे में आने वाला नहीं और अगले साल होने वाले चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मतदान करेगा।
भाजपा के किसान सम्मलेन कराने की खबर पर तंज़ कसते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “सुना है बातों की खेती करनेवाली भाजपा यूपी में ‘किसान सम्मेलन’ करेगी। अन्नदाता का मतदाता बनने का समय जब निकट आया तब जाकर भाजपा को किसानों की याद आयी। किसान भाजपाइयों के बहकावे-फुसलावे में नहीं आनेवाले।
2022 में किसान एकजुट होकर भाजपा के ख़िलाफ़ मतदान करेंगे।”
अखिलेश यादव ने किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वादे को पूरा नहीं करने और कृषि कानूनों को निरस्त करने की किसानों की मांग के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने के लिए बीजेपी की आलोचना की और कहा कि आगामी चुनाव में किसान बीजेपी को करारा जवाब देंगे।
बता दें कि केंद्र के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का असर यूपी चुनाव पर पड़ने की संभावना को देखते हुए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में किसानों में पकड़ बनाने के लिए किसान संपर्क और किसान संवाद कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है।