EC से मिले मुलायम, साइकिल पर ठोंक दावा
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी सिंबल 'साइकिल' को लेकर मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ शिवपाल सिंह यादव, अमर सिंह और जयाप्रदा भी मौजूद थीं। वहीं, रामगोपाल यादव भी मंगलवार को इस मामले में चुनाव आयोग जाएंगे।
दिल्ली रवाना होने से पहले मुलायम सिंह यादव ने कहा कि साइकिल तो मेरी ही है। इसके अलावा उन्होंने पांच जनवरी को होने वाले आपात अधिवेशन को भी रद्द कर दिया।
इससे पहले मुलायम सिंह सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। यहां शिवपाल सिंह यादव, अमर सिंह, जया प्रदा के साथ उन्होंने बैठक की। इस बीच अखिलेश खेमे के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, नेताजी, अमर सिंह और शिवपाल से दूर रहिए। ये आपको डुबोना चाहते हैं।
इससे पहले अमर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, नेताजी ने एक बार कहा था कि अमर सिंह मेरे दिल में रहते हैं। नेताजी मुझे दिल से निकालेंगे तो दुख होगा। दल मेरे लिए महत्व नहीं रखता। अगर उनके साथ रहने पर नायक बना हूं, खलनायक बनने को भी तैयार हूं।