मोदी को काले झंडे दिखने जा रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
लखनऊ: आम आदमी पार्टी लखनऊ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमबार को लखनऊ में हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली का जबरदस्त विरोध करते हुए काले झंडे, स्लोगन लिखी हुई तख्तिया दिखाई और नोटबंदी का षड्यंत्र कर देश की जनता के साथ पुनः जुमलेबाजी का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की |
जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने बताया कि मोदी जी की रैली का विरोध करने के लिए पार्टी कार्यकर्त्ता सुबह से ही नगर निगम लखनऊ पर सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठे होने लगे थे | कार्यकर्त्ता हाथों में काले झंडे और स्लोगन लिखी हुई तख्तिया लेकर रैली स्थल के लिए रवाना हुए लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रैली स्थल तक जाने से रोक दिया |
इस मौके पर जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने कहा नोटबन्दी के बाद कठिन व मुश्किल दौर से गुजर रहे प्रदेशवासियों की पीड़ा को मोदी जी से कहने के लिए जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्य है कि आज लोकतंत्र में जनता अपने प्रधानमंत्री से नहीं मिल पा रही है |
उन्होंने कहा कि नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है | मोदी जी ने बताया था कि नोटबंदी से कालाधन समाप्त होगा, भ्रष्टाचार कम होगा, नकली नोट ख़त्म होंगे और आतंकबाद ख़त्म होगा | लेकिन पिछले एक महीने से कालाधन, भ्रष्टाचार, नकली नोट और आतंकवाद में कोई कमी नहीं आई और न ही आने वाली है | मोदी जी ने देश के लोगों के साथ धोखा किया है | असल में मोदी जी ने अपने करीबी अमीर उधोगपतियों को लाभ पहुचाने के लिए नोटबंदी का खेल खेला है | मोदी जी ने लोकसभा चुनाव में देश के लोगों के साथ जुमलेबाजी की थी | उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी जी रैली कर प्रदेश की जनता के साथ पुनः जुमलेबाजी करने आये है | लेकिन प्रदेश की जनता बहुत बड़ा परिवर्तन कर भाजपा को इस बार सबक सिखा देगी |
जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा मोदी जी ने अपने कुछ चहते अमीर उधोगपतियों का लोकसभा चुनाव में किये हुए एहसान को उतारने के लिए नोटबंदी कर षड्यंत्र कर देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया है | गरीब आदमी को लाइन में लगा दिया, लाखों बच्चे भूख से छटपटा रहे है, किसान बुआई नहीं कर पा रहे है, मजदूरों का काम बंद हो गया, व्यापारियों का व्यापार बंद हो गया है, देश कि अर्थव्यवस्था 10 साल पीछे चली गई लेकिन मोदी जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है | लोग अपना इलाज करने के लिए बैंको से पैसा नहीं निकाल पा रहे है लेकिन मोदी जी ने उत्तर प्रदेश में सत्ता पाने के लिए एक ही रैली में लगभग 50 करोड़ रुपया खर्च कर दिया है | नोटबंदी के कारण उत्तर प्रदेश की जनता ने जो मुसीबतें झेली है, उसके लिए प्रदेश की जनता मोदी जी को कभी माफ़ नहीं करेगी |
आज के विरोध प्रदर्शन में एस पी बागी, कमलेन्द्र सिंह श्रीनेत्र, नीरज श्रीवास्तव, रेखा कुमार, शुमी वार्ष्णेय, अंजू सिंह, हुश्नआरा, सुभासनी मिश्रा, अजय गुप्ता, पी एल सोनी, राजू यादव, फैज़ सिद्दकी, मोहित मिश्र, के के श्रीवास्तव, जीतू सिंह, अनिल जैन, तुषार, मोनू गुप्ता, प्रवीण तिवारी सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए |