अगस्त क्रांति दिवस पर भाजपा के आयोजन एक ढोंग है

लखनऊ ब्यूरो

‘अगस्त क्रांति दिवस’ के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी और आरएसएस का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई संबंध नहीं था.

पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, ”बीजेपी और उसके मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई संबंध नहीं था. लखनऊ में काकोरी शहीद स्मारक पर बीजेपी का आयोजन एक ढोंग है.”

गौरतलब है कि आजादी की लड़ाई के काकोरी कांड की वर्षगांठ पर सोमवार को बीजेपी ने शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ”अगस्त क्रांति दिवस के एक दिन पूर्व आगरा में पुलवामा के अमर शहीद की पत्नी और बेटों को, शहीदों के लिए की गयी घोषणाओं की पूर्ति की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने न देकर अपमानित कर भगा देना अति निंदनीय घटना है.”

अखिलेश यादव ने कहा, ”भाजपाइयों ने कभी शहादत नहीं दी, वह शहीदों का सम्मान करना क्या जानें, बीजेपी सामाजिक सद्भाव के खिलाफ काम करती है और अंग्रेजों की तरह बीजेपी की कोशिश समाज का विघटन करने की रहती है, इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है.”

उन्होंने कहा, ”अगस्त क्रांति के शहीदों का सपना देश में किसान, मजदूर और युवाओं का राज स्थापित करना था जिससे सभी को हक और सम्मान का जीवन हासिल हो सके और इस सपने को साकार करने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की है.”