मुलायम ने रामगोपाल को फिर पार्टी से निकाला
लखनऊ: मुलायम सिंह यादव ने बागी गुट द्वारा बुलाए गए आज के विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन को असंवैधानिक और अवैध करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 5 जनवरी को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है। मुलायम सिंह ने पत्र लिखकर कहा है कि कुछ लोग उन्हें बेइज्जत कर भाजपा को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को फिर से 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है। इससे पहले शुक्रवार (30 दिसंबर) को भी मुलायम सिंह ने रामगोपाल और अखिलेश को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया था लेकिन कल (31 दिसंबर को) दोनों का निष्कासन रद्द कर दिया था।
बागी गुट के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले मुलायम सिंह ने पत्र लिखकर कार्यकर्ताओं से अधिवेशन में शामिल नहीं होने की अपील की थी। उन्होंने पत्र में में लिखा था, “यह आयोजन पूरी तरह पार्टी संविधान के विरुद्ध है तथा पार्टी अनुशासन के विपरीत और पार्टी को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया
इससे पहले आज समाजवादी पार्टी के लिए नया साल नयी उठा पटक के साथ शुरू हुआ । कल रात को सुलह समझौते के बाद बेटे के हाथों बाप से पार्टी छीनने की घटना से नए साल के नए दिन की शुरुआत हुई। जनेश्वर मिश्र पार्क में रामगोपाल यादव द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर मुलायम सिंह की जगह अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया जबकि मुलायम सिंह को मार्गदर्शक बताया गया । शिवपाल यादव को भी प्रदेश अध्यक्ष पड़ से हटा दिया गया और अंकल अमर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया ।