रियो के बाद टोक्यो में भी ब्राज़ील ने जीता फूटबाल का स्वर्ण
अदनान
फूटबाल का नाम आते ही जिस देश का नाम सबसे पहले सामने आता है वह है ब्राज़ील और इसी ब्राज़ील की टीम ने दो लगातार ओलम्पिक गोल्ड मैडल जीतकर ऐसा कारनामा किया जिसे अबतक सिर्फ चार टीमें कर पाई थीं.
शनिवार को हुए दिलचस्प मुकाबले में ब्राजील की टीम ने स्पेन को 2-1 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता है जबकि स्पेन को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा। मैच को अतिरिक्त समय तक बढ़ाना पड़ा और मैच के 109वे मिनट में ब्राजील ने गोल दाग कर मैच को जीत लिया। ब्राजील अब ग्रेट ब्रिटेन, उरुगुए, हंगरी और अर्जेंटीना की सूची में शामिल हो गयी है जो इससे पहले यह कारनामा कर चुकी हैं.
ब्राजील ने अपना पहला ओलंपिक फुटबॉल गोल्ड मेडल 2016 में रियो में जीता था, जब नेमार ने जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट के जरिए गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इससे पहले ब्राजील की टीम ने लंदन ओलंपिक 2012 में भी ब्राजील की टीम ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थी, हालांकि लंदन में ब्राजील की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। ऐसे में ब्राजील की टीम लगातार तीसरी बार ओलंपिक के फाइनल तक पहुंची है जिसमे से दो बार लगातार उसने गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि एक बार सिल्वर मेडल।