अदनान
टोक्यो ओलम्पिक में आज भारत के लिए स्वर्ण लाने की उम्मीद में उतरे पहलवान बजरंग पुनिया भी नाकाम रहे और अजरबैजान के हाजी एलियेव ने मात दे दी. भारत के लिए टोक्यो से गोल्ड लाने की उम्मीदें अब समाप्त हो चुकी हैं. बजरंग अब कास्य के लिए मुकाबला करेंगे।

वहीँ महिला हॉकी टीम भी ब्रॉन्ज़ मैडल मुकाबले में नाकाम रही.

पहले पीरियड में ही बजरंग 1-4 से पिछड़ गए थे. दूसरे पीरियड में हाजी एलियेव ने बजरंग का मशहूर फितले दांव उन्हीं पर लगा दिया और अंक बटोर लिए. बजरंग 7-1 से पीछे थे. बजरंग ने फिर 2 अंक बटोरे, लेकिन हाजी ने 2 अंक और बटोरकर उनकी वापसी की उम्मीद खत्म कर दी. आखिरी पलों में बजरंग ने 2 अंक लिए, लेकिन हाजी भी 2 अंक बटोर ले गए. बजरंग 5-11 से पीछे हो गए थे.

आखिरी पलों में बजरंग के कोच ने हाजी के दांव को चुनौती दी, लेकिन वह खारिज हो गया. इसी के साथ बजरंग की हार निश्चित हो गई.

अपना पहला ओलंपिक खेल रहीं, भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किलोवर्ग के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हार गईं. सीमा को हमदी ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. मुकाबले में कोई दांव देखने को नहीं मिले. हमदी ने तीन में से दो अंक पुशआउट पर और एक सीमा के रक्षात्मक खेल पर बनाए. सीमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का देकर अंक बनाया.