सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी पदक से दूर रहीं कमलप्रीत
अदनान
महिलाओं के डिस्कस थ्रो के फाइनल में कमलप्रीत कौर ने अच्छा प्रदर्शन किया, मगर ओलम्पिक पदक के लिए पर्याप्त नहीं रहा. अमेरिकी थ्रोअर वॉल्मन ने 68.98 मीटर तक डिस्कस फेंककर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. सिल्वर मेडल जर्मनी की क्रिस्टिन के नाम रहा, वहीं ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा क्यूबा की येमी परेज ने किया. कमलप्रीत कौर फाइनल की अंतिम 6 की लाइनअप में ज़रूर पहुंची मगर अंतिम पायदान पर रहीं।
हालांकि, ओलिंपिक में ये भारत के किसी भी डिस्कस थ्रोअर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले लंदन ओलिंपिक में भारत के दो डिस्कस थ्रोअर ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. मेंस इवेंट में भारत के विकास गौडा फाइनल में 8वें नंबर पर रहे थे. वहीं महिलाओं के इवेंट में भारत की कृष्णा पूनिया 7वें नंबर पर रही थीं. कमलप्रीत कौर का ये पहला ओलिंपिक था और अपने पहले ही ओलिंपिक में उन्होंने सबसे सफल भारतीय डिस्कस थ्रोअर बनकर बता दिया कि उनमें मेडल जीतने की काबिलियत है.