बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल ने बताया मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली
टीम इंस्टेंट ख़बर
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं और मोदी सरकार टैक्स वसूली में लगी हुई है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सब सामान महंगे होते जा रहे हैं। उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसानों को हो रहा है? नहीं! क्योंकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।” इस ट्वीट के साथ उन्होंने #TaxExtortion लगाया है।
इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने महंगाई, किसान और पेगासस मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सरकार संसद का समय बर्बाद कर रही है। संसद में कार्यवाही के दौरान विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है।