राहुल गांधी ने केंद्र पर लगाया संसद का समय बर्बाद करने का आरोप
बोले- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात
टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर संसद का समय बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंहगाई, किसानों और पेगासस जासूसी पर संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात!”
बता दें, राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार मोदी सरकार को पेगासस जासूसी कांड को लेकर घेर चुके हैं। राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर बीते दिन बुधवार को भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा किया था।
राहुल गांधी पेगासस को लेकर केंद्र सरकार को लगातार घेर रहे हैं। उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार ने पेगासस खरीद लिया है? उन्होंने कहा था कि केंद्र ने सदन में पेगासस के मुद्दे को उठाने से मना कर दिया है।