पेगासस मामले में राहुल का कटाक्ष: मित्रों का फ़ायदा विरोधियों की जासूसी- आम के आम गुठलियों के दाम!
टीम इंस्टेंटख़बर
पेगासस spyware जासूसी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा मोदी सरकार पर लगातार हमले जारी हैं. राहुल ने आज कटाक्ष करते हुए कहा कि मित्रों का फ़ायदा विरोधियों की जासूसी- आम के आम गुठलियों के दाम!
गौरतलब है कि पेगासस spyware जासूसी मामले में सबसे पहले 38 भारतीय पत्रकारों के फोन को हैक करने का मामला सामने आया. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया भर के करीब 180 पत्रकारों के नंबर को हैक किया गया. इसके बाद खबर आई कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और केंद्रीय मंत्री अश्वनि वैष्णव भी इजराइली पेगासस के निशाने पर थे.
कांग्रेस ही नहीं, कभी भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना भी इस मामले में मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है. पार्टी के मुखपत्र सामना में आज छपे एक लेख में लिखा है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक 50 फोन की जासूसी करने पर 80 लाख डॉलर का खर्च आता है. 300 लोगों के फोन की जासूसी पर 2019 में 4.8 करोड़ डॉलर खर्च किए गए. उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा सिर्फ 2019 का है. 2020 और 2021 में इससे कहीं ज्यादा खर्च हुए होंगे.