मीडिया संस्थानों पर आईटी रेड हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है: अखिलेश
इंस्टेंटख़बर ब्यूरो
सरकार की कमियों को उजागर करने में मुखर देश के दो मीडिया संस्थानों पर आज हुई इनकम टैक्स रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है.
अखिलेश ने आज ट्वीट किया कि उप्र में मीडिया पर छापेमारी से ये साफ़ हो गया है कि भाजपा 2022 के चुनाव में अपनी हार की आशंका से बुरी तरह ग्रसित है। ये हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है। इससे ये साबित हो गया है कि जनविरोधी भाजपा के दमनकारी शासन में जो सच्चाई को दिखलाएगा, वो कुचला जाएगा।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जब जवान भी ख़िलाफ़, किसान भी ख़िलाफ तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार.
वहीँ केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी द्वारा किसानों को मवाली कहे जाने पर सपा सुप्रीमो ने उसे मानसिक दिवालियापन करार दिया। अपने ट्वीट में अखिलेश ने कहा कि भाजपा के एक मंत्री द्वारा आंदोलनकारी किसानों को ‘मवाली’ कहा जाना मानसिक दिवालियापन है। ये देश की दो-तिहाई जनसंख्या का ही नहीं, पूरे देश का अपमान है।
भाजपाई किसानों का उगाया खाना बंद कर दें।