मायावती ने ब्राह्मणों पर डाले डोरे तो रवि किशन को लगी मिर्ची
टीम इंस्टेंटखबर
बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर अपने पुराने सोशल इंजीनियरिंग पर दांव खेलना चाहती हैं, कल मायावती ने पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज के सम्मलेन आयोजित करने की ज़िम्मेदारी अपने खास और पार्टी के ब्राह्मण चेहरे सतीश मिश्रा को सौंप दी. अब मायावती के इस दांव पर भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को बड़ी ज़ोर की मिर्ची लगी है.
रवि किशन तंज कसते हुए कहा, किसने मायावती से कहा है कि भाजपा में ब्राह्मण ठगा गया. ब्राह्मण को ठगने का काम मायावती ने किया है। उन्होंने कहा, मैं खुद ब्राह्मण हूँ और बीजेपी ने मुझे टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया था, यदि भाजपा ब्राह्मण विरोधी मानसिकता की होती तो मुझे टिकट नहीं देती। उन्होंने कहा, पूर्वांचल की जनता योगी-मोदी के साथ है और 2022 में योगी फिर से यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे।
सांसद रवि किशन ने प्रियंका गाँधी के यूपी दौरे पर कहा कि वो यहाँ सिर्फ छुट्टी मनाने आती है, यदि जनता की समस्याओं को दूर करना है तो उन्हें यूपी में रहना चाहिए। 2022 में भी कांग्रेस की हालत 2017 वाली होगी।