यूपी में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है: प्रियंका गाँधी वाड्रा
इंस्टेंटख़बर ब्यूरो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीन दिवसीय यूपी दौरे पर पहुचंते ही मोदी और योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि चारों तरफ फैली अराजकता उत्तर प्रदेश की हालत बयान कर रही है, कोरोना की लहर में योगी शासन में कितना अच्छा काम हुआ इसके गवाह गंगा मैया के घाट हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को यूपी की हालत नहीं दिख रही है और वह योगी जी को अच्छे कामों का प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। वैसे उनके राज में ये कोई नई बात नहीं है। सच को झूठ और झूठ को ढिंढोरा पीटकर सच बताना भाजपा को बहुत अच्छी तरह आता है.
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में संविधान को नष्ट किया जा रहा है और लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है। उन्होंने सरकार से पूछा कि पंचायत चुनाव में कितनी मौत हुई? उन्होंने कहा कि बीजेपी को पंचायत चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने पर कहीं गोली चलवाई गई तो कहीं बम और नामांकन पत्र फाड़े गए और यहां तक कि महिलाओं के कपड़े खींचकर उन्हें अपमानित किया गया।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार ने हिंसा फैलाई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन को लोकतंत्र खत्म करने के लिए लगाया जा रहा है। तमाम जिलों में प्रशासन की ओर से विपक्षी लोगों को धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।
इससे पहले यूपी दौरे पर लखनऊ पहुँचते ही कांग्रेस महासचिव और यूपी इंचार्ज प्रियंका गांधी वाड्रा गांधी प्रतिमा के पास ही मौन धरना देकर चुनावी बिगुल बजाया. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि जिस तरह ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में एक महिला के साथ जो अभद्रता की गई पूरा उत्तर प्रदेश शर्मसार है. प्रियंका गांधी ने यहां इस जंगलराज की समाप्ति के लिए, भ्रष्ट योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मौन धरना दिया है.
बता दें कि प्रियंका गांधी 18 जुलाई तक यूपी में रहेंगी. इस दौरान वो विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लेंगी. अपने इस दौरे में प्रियंका 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने के साथ ही पार्टी के लिए जमीन तैयार करेंगी. इससे पहले लखनऊ पहुँचने पर एयरपोर्ट से लेकर रास्ते में जगह-जगह प्रियंका गाँधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया।