इंस्टेंट ख़बर ब्यूरो
यूपी दौरे पर लखनऊ पहुँचते ही कांग्रेस महासचिव और यूपी इंचार्ज प्रियंका गांधी वाड्रा गांधी प्रतिमा के पास ही मौन धरना देकर चुनावी बिगुल बजाया.

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि जिस तरह ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में एक महिला के साथ जो अभद्रता की गई पूरा उत्तर प्रदेश शर्मसार है. प्रियंका गांधी ने यहां इस जंगलराज की समाप्ति के लिए, भ्रष्ट योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मौन धरना दिया है.

इसके बाद पार्टी के राज्य हेडक्वार्टर में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था और कोरोना से निपटने पर उन्होंने जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई है उसे सुनकर यही कहा जा सकता है कि दरअसल अपनी नाकामी को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में कानून का कितना राज है यह पिछले दिनों पंचायत चुनाव में मोदी जी को छोड़कर पूरे देश ने देखा कि भाजपाइयों द्वारा किस तरह हमारी बहनों की मर्यादा तार तार की गयी, किस तरह उनकी इज़्ज़त पर हाथ डालने के प्रयास हुए और शासन प्रशासन खामोश तमाशाई बना रहा. किस तरह दिन दहाड़े पंचायत सदस्यों का पुलिस के साथ मिलकर अपहरण किया गया, किस तरह उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका गया, लेकिन मोदी और योगी जी शायद इसी को कानून का राज समझते हैं.

बता दें कि प्रियंका गांधी 18 जुलाई तक यूपी में रहेंगी. इस दौरान वो विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लेंगी. अपने इस दौरे में प्रियंका 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने के साथ ही पार्टी के लिए जमीन तैयार करेंगी. इससे पहले लखनऊ पहुँचने पर एयरपोर्ट से लेकर रास्ते में जगह-जगह प्रियंका गाँधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया।