चाँद नज़र आया, बक़रीद 21 जुलाई को
लखनऊ: देश के कई हिस्सों में बक़रीद का नज़र आया है, मरकज़ी चाँद कमिटी के सदर व शहर क़ाज़ी मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली, इमाम ईदगाह ऐशबाग ने इस बात की तस्दीक़ करते हुए एलान किया है कि 11 जुलाई को इस्लामी महीने जिलहिज्ज का चाँद देखा गया है, लिहाज़ा जिलहिज्ज महीने की पहली तारीख़ 12 जुलाई होगी। जिसके मुताबिक ईदुल अज़हा यानी बकरीद 21 जुलाई मनाई जाएगी।
गौरतलब हैं कि देश कोरोना की त्रासदी से गुज़र रहा है, पिछले साल भी बक़रीद बड़ी सादगी से कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाई गयी थी और इसबार भी प्रशासन और सरकार की तरफ से कोई राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.
मौलाना फिरंगी महली ने लोगों से अपील की है वह सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करते हुए त्यौहार को मनाएं।