ओवैसी की चुनौती पर बोले योगी, 300 से ज्यादा सीटों पर विजयी होंगे
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जुबानी जंग रफ़्तार पकड़ने लगी है। इस जंग में ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुसलमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वो 2022 में उत्तर प्रदेश में योगी को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।
ओवैसी के इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ओवैसी हमारे देश के बड़े नेता हैं। अगर उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को चुनौती दी है तो बीजेपी के कार्यकर्ता उनकी चुनौती को स्वीकार करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि बीजेपी यूपी में 2022 में फिर से सरकार बनाएगी। हम 300 से ज्यादा सीटों पर विजयी होंगे। यूपी में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। ओवैसी की अपनी पार्टी है और वे अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि हम अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।’
गौरतलब है कि एआईएमआईएम ने यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने का एलान किया। एआईएमआईएम ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा (बीएसएम) के साथ गंठबंधन किया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ओवैसी की हालत बिहार जैसी होगी या बंगाल जैसी.