धांधली के आरोपों पर योगी का तंज़, बलिया, इटावा में कैसे जीत गई सपा?
लखनऊ: यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के चुनाव में सपा के धांधली के आरोपों सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसा था तो समाजवादी पार्टी बलिया, आजमगढ़ और इटावा में कैसे जीत गई।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजों के जैसे ही होंगे। चार साल के काम को जनता ने स्वीकार किया है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि साल 2019 में एक मुहिम चलाई गई थी कि ईवीएम की वजह से हार हुई, लेकिन इसमें तो बैलेट पेपर ही था। उसके बाद भी विपक्ष की हार हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजों पर सीएम योगी ने कहा सपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ”समाजवादी पार्टी इटावा, बलिया आदि में जीत गई, तो क्या ये जिले यूपी से बाहर हैं? यह निष्पक्षता का एक मानक है. अगर विपक्ष जीत गया तो समर्थन है और अगर हम जीत गए तो यह प्रशासन का दुरुपयोग है। यह तो कड़वा-कड़वा थू और मीठा-मीठा गप है. यह नहीं चलेगा। मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी भ्रमित है और इसीलिए वे भ्रम पैदा कर रहे हैं।”