सपा-आप में गठबंधन की अटकलें, अखिलेश से मिले संजय
लखनऊ : यूपी में इन दिनों सियासी मुलाक़ातों का दौर चल रहा है, इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने पहुँचे है जिसको लेकर सियासी बाजार में हलचल मची हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है की यह मुलाकात किस मुद्दे को लेकर हो रही है।
राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह की आज अखिलेश यादव के साथ 1 घण्टे तक सपा कार्यालय में मीटिंग हुई। माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच कुछ समीकरण बन रहे हैं। हालांकि संजय ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है।
आम आदमी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में काफी सक्रिय है और इसको लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह पिछले कई महीनों से यूपी में डेरा जमाए हुए है यूपी विधानसभा की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मेरठ में एक किसान रैली भी कर चुके है। आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों संपन्न हुए पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे और उनके प्रत्याशी जीते भी थे।
कहा जाता है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है ऐसे में संजय सिंह और अखिलेश यादव की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा सकते है क्योंकि यूपी में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में गठबंधन की अटकलों ने जोर पकड़ रखा है और संभव है की यह गठबंधन मूर्त रूप ले ले।