गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की सिफारिशों के आधार पर मंजूरी दे दिये जाने के बाद देश में अब गर्भवती महिलाएं (Pregnant women) भी टीका लगवा सकती हैं. मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले के बाद गर्भवती महिलाएं कोविड टीका लगवाने के लिए अब coWin App पर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं या सीधे अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर जा सकती हैं.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को इस निर्णय की सूचना उसे वर्तमान राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लागू करने के लिए दे दी गयी है. भारत के कोविड टीकारण कार्यक्रम में वैक्सीनेशन, जनस्वास्थ्य, रोग नियंत्रण और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के शीर्ष विशेषज्ञों की सिफारिशें शमिल हैं.
मंत्रालय ने कहा कि वैज्ञानिक एवं महामारी विज्ञान सबूतों पर आधारित यह कार्यक्रम हेल्थ स्पेश्लिस्ट, स्वास्थ्य एवं फ्रंट लाइन वॉरियर और समाज के सबसे ज्यादा संभावित जोखिम वाले वर्गों को सुरक्षित करके देश की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने पर बल देता है.
अबतक गर्भवती महिलाओं को छोड़कर बाकी सभी समूह कोविड टीकाकरण के पात्र थे. लेकिन अब दुनिया के इस सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में गर्भवती महिलाओं को शामिल करने के लिए इस अभियान का विस्तार किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि रिसर्च से सामने आया है कि गर्भधारण के दौरान कोविड संक्रमण से गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ सकता है और उनमें कई अन्य रोगों का जोखिम भी बढ़ जाता है जिसका असर भ्रूण पर भी पड़ सकता है.