Airtel Black: सारी सर्विसेज का अब एक ही बिल
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने यूजर्स के लिए Airtel Black सर्विस को लॉन्च किया है। इस सर्विस के तहत यूजर पोस्टपेड, DTH और फाइबर (इंटरनेट) को एक साथ यूज कर सकते हैं और इनका बिल भी एक में ही आएगा। एयरटेल इसके तहत यूजर्स को दो या इससे ज्यादा सर्विसेज को एक साथ यूज करने की सहूलियत दे रहा है। इन सभी सर्विसेज के लिए कंपनी यूजर्स को एक ही कस्टमर केयर नंबर और प्रॉयोरिटी सर्विस के लिए डेडिकेटेड रिलेशनशिप टीम दे रही है।
खास बात है कि इसमें यूजर्स को अपना खुद का एयरटेल ब्लैक प्लान चुनने की आजादी भी मिल रही है। इसमें यूजर दो या उससे ज्यादा सर्विस को एक में जोड़ सकते हैं। एयरटेल ब्लैक फिक्स्ड प्लान की शुरुआती कीमत 998 रुपये है।
एयरटेल ब्लैक प्लान आज से उपलब्ध हो गया है। 998 रुपये मंथली रेंटल वाले प्लान में कंपनी एक डीटीएच और दो मोबाइल पोस्टपेड कनेक्शन दे रही है। वहीं, 1349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को तीन मोबाइल और एक डीटीएच कनेक्शन दिया जा रहा है। अगर आप 1598 रुपये वाला एयरटेल ब्लैक प्लान चुनते हैं, तो आपको दो पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन के साथ एक फाइबर कनेक्शन भी मिलेगा। एयरटेल ब्लैक का सबसे महंगा प्लान 2,099 रुपये का है। इसमें तीन मोबाइल, एक फाइबर और एक डीटीएच कनेक्शन मिलेगा।
अगर आपको कंपनी का फिक्स्ड प्लान पसंद नहीं आ रहा, तो आप अपना एयरटेल ब्लैक प्लान डिजाइन कर सकते हैं। इसमें आप दो या ज्यादा सर्विसेज को शामिल कर सकते हैं। यह सुविधा एयरटेल प्रीपेड कनेक्शन्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
एयरटेल ब्लैक प्लान के यूजर्स को सारी सर्विसेज का बिल एक में ही दिया जाएगा, ताकि उन्हें अलग-अलग बिल पेमेंट करने और ड्यू डेट याद रखने की जरूरत ना पड़े। कंपनी का कहना है कि वह एयरटेल ब्लैक प्लान के यूजर्स को प्रायॉरिटी कस्टमर सर्विस दे रही है, जिससे यूजर 60 सेकंड के अंदर कस्टमर केयर रिप्रेजेंटेटिव से कनेक्ट हो सकेंगे। इसके अलावा एयरटेल ने कहा कि एयरटेल ब्लैक प्लान के किसी यूजर का टीवी सर्विस डिसकनेक्शन नहीं होगा। कंपनी एयरटेल ब्लैक यूजर्स को 1500 रुपये के रिफंड अमाउंट के साथ एक्सट्रीम बॉक्स सेट-टॉप बॉक्स भी दे रही है।