राहुल ने पूछा “जुलाई आ गया, वैक्सीन नहीं आई”, तो भड़क गए भाजपाई
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम एक बार फिर कुछ हद तक धीमा हुआ है, इसी मसले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं. राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद भाजपा भड़क गयी और कहा कि राहुल गाँधी को नफरत का मोतियाबिंद है
गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन नीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. राहुल गांधी की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द बड़ी संख्या में टीकाकरण करना चाहिए, ताकि कम समय में अधिक लोगों को वैक्सीन लगे और सुरक्षा मिल सके.
राहुल गांधी के इस ट्वीट का केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जवाब दिया. डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया कि बीते दिन ही मैंने जुलाई के बारे में वैक्सीन के आंकड़े रखे थे, राहुल गांधी की क्या दिक्कत है, क्या वो पढ़ते नहीं हैं. डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा कि अहंकार और अज्ञानता की कोई वैक्सीन नहीं है. कांग्रेस को अपने नेतृत्व के बारे में सोचना चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है, राहुल गांधी को सदबुद्धि कब आएगी. राहुल गांधी को नफरत का मोतियाबिंद है.