ममता राज्यपाल धनकड़ को बताया भ्रष्टाचारी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच रिश्तों में इतनी खटास आ गयी है कि ममता बनर्जी अब जगदीप धनखड़ को हर हाल में प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाना चाहती हैं। अब ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर बड़ा हमला बोला है। ममता ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्टाचारी बताया है। उन्होंने राज्यपाल के हाल के दौरे पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल को विभाजित करने की साजिश रची जा रही है। राज्यपाल धनखड़ ने आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें रत्तीभर सच्चाई नहीं है।
ममता बनर्जी ने कहा है कि मैंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाने के लिए तीन पत्र लिखे हैं। वह एक भ्रष्ट आदमी है, उसका नाम 1996 में हवाला जैन मामले की चार्जशीट में था।
वहीं, राज्यपाल ने पलटवार करते हुए ममता बनर्जी के आरोपों को सनसनी फैलाने वाला बताया। उन्होंने कहा है कि हवाला मामले में कोई भी दोषी नहीं पाया गया था। आखिर वह कौन सी चार्जशीट है, जिसमें गवर्नर का नाम है? कोई भी ऐसा डॉक्य डॉक्युमेंट नहीं है। यह साफ तौर पर गलत जानकारी देना है।
पश्चिम बंगाल की सत्ता पर तृणमूल कांग्रेस के लगातार तीसरी बार काबिज होने के बाद जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी की लड़ाई और तेज हो गयी है। बहुमत के साथ सत्ता में लौटी तृणमूल कांग्रेस जल्द से जल्द जगदीप धनखड़ को बंगाल से रुखसत करना चाहती है। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ममता ने इस मामले में बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी से पहले ही बात कर ली है।
विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी ने इस सप्ताह के शुरू में ही लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से जगदीप धनखड़ की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि राज्यपाल सदन के कामकाज में अत्यधिक दखलंदाजी कर रहे हैं। खुद ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख चुकी हैं कि जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से हटाया जाये।
संविधान के अनुच्छेद 155 और 156 राज्यपाल को राज्य में केंद्र सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त करता है। संविधान के अनुच्छेद 74 में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल की मदद करने और उन्हें सलाह देने के लिए राष्ट्रपति बाध्य हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि केंद्र में शासन करने वाली पार्टी राष्ट्रपति के माध्यम से किसी भी राज्य में अपनी पसंद का राज्यपाल नियुक्त कर सकती है।