मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल के दाम न बढ़ना बड़ी खबर: राहुल
नई दिल्ली: दिल्ली। देश में पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि लगातार जारी है। जिसके चलते महंगाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर बनी हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम न बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है।
गौरतलब है कि, देश में पेट्रोलियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें सैकड़ा पार चुकी हैं और डीजल भी 95 के पार हो गया। आज डीजल कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 से 27 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, चार मई से अब तक पेट्रोल 6.57 रुपये और डीजल 6.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
जिस प्रकार से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी जारी है, उस हिसाब से अभी इसमें राहत मिलते नहीं दिख रही है। वाहन ईंधन कीमतों में एक महीने में 26वीं बार बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं। बताते चलें कि, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102 रुपए से ऊपर और राजस्थान में डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए।