वोवीनाम के सभी कार्यक्रमों का आयोजन अभी वर्चुअल ही
वोवीनाम मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की आम वार्षिक बैठक रविवार रात्रि को वर्चुअल रुप से संपन्न हुई। एसोसिएशन के प्रदेश व राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि बैठक में 28 प्रदेशों से कुल 45 प्रदेश प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 संक्रमण से खिलाड़ियों को सुरक्षित रखते हुए आगामी कार्यक्रमों को संचालित किए जाने के विषय पर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल आगामी प्रशिक्षण कैंप, तकनीकी सेमिनार व प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्चुअल रूप से ही किया जाएगा, प्रत्यक्ष रूप में अभी कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विष्णु सहाय जी ने सभी आयोजनों के वर्चुअल आयोजन हेतु कमेटियों के शीघ्र गठन हेतु निर्देशित किया साथ ही टेक्निकल चेयरमैन देवेन मोएरंगथम, संयुक्त सचिव पप्पू खान व शंकर महाबले को वर्चुअल कार्यक्रमों के आयोजन हेतु तकनीकी पहलुओं पर रेफरी व प्रशिक्षकों से विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी।
महासचिव प्रवीण गर्ग ने कहा की केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय से मान्यता हेतु पूर्व में भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के माध्यम से पत्राचार किया गया था और शीघ्र ही केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू जी से वोवीनाम एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल इस संदर्भ में भेंट करेगा।
बैठक में मुख्य रूप से तमिलनाडु से श्रीमती शीतलालक्ष्मी गणेशन, दिल्ली से विशाल सिंह ,पांडिचेरी से सनल कुमार, मध्य प्रदेश से गुलाब सिंह नवीन गौड़,गुजरात से हितेश परमार , किरण कुमार ,जम्मू कश्मीर से मोहम्मद एजाज, तेलंगाना से वाहिद अली खान पश्चिम बंगाल से रंजन हलदर , कर्नाटक से अशोक मुकाशी, बिहार से राजेश ठाकुर हिमाचल प्रदेश से जोगिंदर सिंह उत्तरांचल से देवेंद्र रावत हिमांशु सिंह राजस्थान से विकास शर्मा उड़ीसा से दीपित रंजन केरला से सुदीश कुमार, मेघालय से संगमा मोरंग, गोवा से अक्षय कृष्णा ने आगामी कार्यक्रमों खेल के प्रचार प्रसार के संबंध में अपने सुझाव प्रदान किए।