दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मौत पर केजरीवाल सरकार देगी पांच लाख रूपये मुआवज़ा!
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से बहुत से मौतें हुईं, बहरहाल अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तय किया कि अगर ऑक्सीजन की कमी से किसी कोरोना मरीज़ की मौत होती है तो मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख का मुआवजा दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा . दिल्ली सरकार ने इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
एलजी के पास फाइल
बता दें कि चार दिल्ली सरकार ने मौतों की जांच के लिए फाइल को एलजी के पास भेजा है. एलजी की मंजूरी के बाद ही ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच की जाएगी. इस पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जांच पैनल अगर ये पाता है कि राजधानी में मौतें ऑक्सीजन की कमी की वजह से हई हैं तो मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख का मुआवजा दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा. जांच कमेटी हफ्ते में दो बार इस बारे में जांच करेगी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जांच में अगर ये सामने आता है कि लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी से गई है तो पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.
ऑक्सीजन की कमी से मचा था हाहाकार
पिछले दिनों दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ था. बड़े-बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से बहुत से लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन दिल्ली सरकार का कहना है कि लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. वह इसके लिए जांच कराने के लिए भी तैयार हैं.