टीकाकरण पालिसी पर प्रियंका का कटाक्ष, “अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा”
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर मोदी सरकार लगातार विपक्ष के हमले झेल रही है, कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाँधी ने आज एक फिर इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। प्रियंका ने मोदी सरकार की टीकाकरण योजना को अंधेर वैक्सीन नीति बताते हुए पीएम मोदी को चौपट राजा बताया।
प्रियंका अपने ट्वीट में लिखा ” मई ! वैक्सीन उत्पादन क्षमता: 8.5 करोड़, वैक्सीन उत्पादन: 7.94 करोड़, वैक्सीन लगी: 6.1 करोड़|
जून: सरकारी दावा 12 करोड़ वैक्सीन आएँगी, कहां से? क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40% का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहाँ खर्च किए? अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा
इससे पहले प्रियंका ने लिखा था कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा वैक्सीन का उत्पादक है जबकि देश में अभी तक सिर्फ 3.4 प्रतिशत लोग की पूरी तरह वैक्सीनेट हो पाए हैं. प्रियंका ने पूछा कि भारत के भ्रमित और दुरूह टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कौन जिम्मेदार है?