लाॅकडाउन में भूखे और बेसहारों का सहारा बनी “मां अन्नपूर्णा रसोई “
लखनऊ: इंडियन रोटी बैंक,लखनऊ द्वारा संचालित “मां अन्नपूर्णा रसोई” की टीम कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से दो वक़्त का पेट भरने को लोगों की तरफ आस भरी नज़रों से देखने वाले भूखे और बेसहारा लोगों के लिए “मां अन्नपूर्णा रसोई ” एक सहारा बनकर उभरी है. इंडियन रोटी बैंक द्वारा चलाई जा रहे यह रसोई इस वैश्विक महामारी कोविड 19 की विकराल चुनौती के बीच,भोजन वितरण अभियान कार्यक्रम के तहत गरीब भूखे असहाय और जरुरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
इस कार्यक्रम के तहत आज टीम ने आज लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में 350 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। इस भोजन वितरण कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक विक्रम पांडेय के साथ संस्था के लखनऊ जिला कोऑर्डिनेटर मोहित शर्मा,त्वरिता पाण्डेय,आलोक दीक्षित,शोभित पांडेय,अनुज तिवारी,मानस शर्मा,देवेन्द्र सिंह तोमर,गोविंद सिंह,मुनेंद्र सिंह,नवप्रीत सिंह बहल,विनीत यादव,मोहम्मद साजिद, सतेंद्र विश्वकर्मा ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये अपनी सहभागिता प्रदान की।