कोरोना से मौतें: ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट भड़की सरकार, बताया निराधार
नई दिल्ली: भारत में कोरोना से हुई मौतों पर अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित रिपोर्ट को भारत सरकार ने निराधार बताते हुए कहा कि विकृत लोगों के दिमाग़ की उपज है. ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों की तुलना में दोगुना है. पॉल ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट पर कहा कि 5 लोग जुटे, फोन मिलाया और ऐसे ये रिपोर्ट तैयार हुई है.
उन्होंने कहा कि मृत्यु के आंकड़े में लेट रिपोर्टिंग हो सकती है पर जो सिस्टम है उसमें आएगा ही. इस रिपोर्ट में अपने तरीके से 12 गुना बढ़ा दिया गया. यह रिपोर्ट कुछ विकृत लोगों ने बैठकर अनुमानों के आधार पर तैयार की है. वीके पॉल ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की ओर इशारा करते हुए कहा कि इतने प्रतिष्ठित अखबार में ऐसी निराधार रिपोर्ट प्रकाशित नहीं होनी चाहिए थी. हम इस रिपोर्ट को नहीं मानते हैं.