क्रिप्टोकरेंसी Etherum के भाव में 1187% फ़ीसदी उछाल
नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है. इसके चलते इनके भाव भी मजबूत हो रहे हैं. पिछले एक साल में Etherum के भाव में 1187.3 फीसदी का उछाल आया है. इसके चलते ईथरम का मार्केट वैल्यूशन 31,390 करोड़ डॉलर (22.8 लाख करोड़ रुपये) हो गया. ईथरम एक ब्लॉकचेन आधारित प्लेटफॉर्म है जो डिसेंट्रलाइज्ड ऐप्स और स्मार्ट ऐप्स डेवलप करता है. ईथर एक नेटिव क्रिप्टोकरेंसी है जिसका इस्तेमाल ईथरम के ब्लॉकचेन पर ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है.
इसकी शुरुआत 2015 में वितालिक ब्यूटेरिन ने की और बिटक्वाइन के बाद सबसे अधिक मंहगी क्रिप्टोकरेंसी है.
इसके अलावा ईथरम के मायने डिजिटल करेंसी से अधिक हैं. भारत में कारोबारियों के बीच इसकी चर्चा बहुत अधिक है क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े आईटी हब्स में भारत भी है. भारत में इथेरम ब्लॉकचेन पर काम कर रहे डेवलपर्स इसे भारतीय कारोबारियों के बीच तेजी से पॉपुलर कर रहे हैं. क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज BuyUCoin ने अपने 1,14,000 यूजर्स के बीच एक सर्वे किया जिसमें ईथर की खरीदारी के ट्रेंड्स को लेकर दिलचस्प बातें सामने आई.